Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: तालाब में डूबकर युवक की हुई मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

जैतपुर: सोमवार की देर शाम शराब के नशे में एक युवक कस्बा स्थित तालाब में कूद गया। गहरे पानी में जाने की वजह से वह तालाब में डूब गया। युवक को डूबता देख प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तालाब में डूबे युवक की तलाश करायी। देर रात तालाब से युवक को मृतक अवस्था में बाहर निकाल लिया गया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Agra News: तालाब में डूबकर युवक की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक कस्बा के खटीक मोहल्ला निवासी बशीर पुत्र आजाद खां ( 25) शराब के नशे में पत्नी से कहासुनी के बाद घर से निकल आया और पास ही बने तालाब में कूद गया। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकलने के लिए आवाज लगायी तो वह तालाब में गहरे पानी में तैरते हुए चला गया। थोड़ी देर बाद अचानक वह डूब गया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने डूबे युवक को निकालने के लिए गोताखोरो को बुलाकर सर्च अभियान चलाया। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Agra News: तालाब में डूबकर युवक की हुई मौतसूत्रों के मुताबिक युवक की हाल ही में शादी हुई थी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स