Agra News: दबंगों ने घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा के ही एक मोहल्ला में बुधवार सुबह एक अविवाहित युवती को घर में अकेला पाकर मोहल्ले के ही चार दबंगों ने दबोच लिया और अश्लील हरकतें करते हुए उसके गुप्तांगो को छेड़ने लगे।युवती के चीखने चिल्लाने पर उसके साथ जमकर मारपीट की।चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने आयी माँ और भाई के साथ भी दबंगों ने मारपीट कर दी।
और पुलिस से शिकायत न करने की चेतावनी दी साथ ही शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के ही एक मोहल्ले की रहने वाली अविवाहित युवती बुधवार सुबह करीब दस बजे घर पर घरेलू कार्य कर रही थी तभी मोहल्ले के ही इंतजार व असफाक पुत्र रफीक और उसके भांजे नाजिम और हाशिम पुत्र रफीक उसके घर में घुस आए और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करने लगे।युवती विरोध करते हुए चीखने चिल्लाने लगी।आवाज सुनकर उसकी माँ और छोटा भाई बचाने दौड़े तो दबंगो ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।
परिवार के अन्य सदस्यों को आता देख चारों दबंग धमकी देते हुए भाग गए।पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना बाह में दबंगों द्वारा की गई छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने गयी।युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने उसको तीन घंटे तक थाने में बैठाए रखा तब उसकी तहरीर ली।युवती ने तहरीर के माध्यम से पुलिस से चारों दबंगों से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए चारों दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की है।