Agra News: जानवरों को लेकर दबंगो ने महिला व युवक के साथ की मारपीट

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बासौनी क्षेत्र के उमरैठा गावँ में दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर महिला और युवक पर लाठी डंडो और फरसे से हमला बोल दिया।हमले में महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र ओमप्रकाश अपनी गाय को जगदयाल पुत्र भंवर सिंह के दरवाजे के सामने बने खड़ंजे से होकर ले जा रहा था तभी दबंगो ने उसे खड़ंजे से होकर निकलने से रोक दिया जिसका उसने विरोध किया तो दबंग ने फरसे से उस पर हमला कर दिया।चीख पुकार सुनकर बचाने आयी उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी ।
घायलों की चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दबंग भाग गए।पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ इलाज जारी बताया गया है।वहीं पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।