संवाददाता सुशील चंद्र । बिजौली बाह निवासी सरिता वाल्मीकि पत्नी राजू बाल्मीक ने गांव के ही कुछ दबंगों पर उसके और उसकी पुत्री के साथ गाली गलौज और अश्लील फब्तियां करने का आरोप लगाया है।

महिला के कथनानुसार उसका पति राजू नगरपालिका बाह में सफाई कर्मचारी है। महिला की पत्नी का कहना है कि जब उसका पति घर पर नहीं होता है तब गाँव के ही कुछ दबंग लोग उसकी पत्नी और पुत्री से गाली गलौज करते हैं ।कल शाम को भी दबंगो द्वारा सफ़ाईकर्मी की पुत्री और पत्नी से गाली गलौज की जिसका राजू बाल्मीक की पुत्री और पत्नी ने विरोध किया तो इन लोगों ने प्रार्थी के पुत्र के साथ मारपीट कर दी और गांव से बाहर निकालने की धमकी दे रहे हैं ।प्रार्थी का परिवार दबंगो से भयभीत है उसने बाह थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।