संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: खेडा राठौर के एक गांव निवासी दम्पत्ति को राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं।जिससे दंपति दहशत में है।बीते सात दिन पहले शौच को गई पत्नी ने शोहदे की लगातार दूसरे दिन टार्च की रोशनी करने की हरकत का विरोध किया तो शौहदे ने उसका गाल काट लिया। खेत में पटक कर आबरु लूटने की कोशिश की।
जिस पर उसने चीख पुकार मचा दी। पत्नी की शिकायत पर पहले से छिपकर बैठे पति ने शोहदे को धर दबोचा। इस दौरान दम्पत्ति की शोहदे से खूब हाथापाई हुई। हाथापाई मारपीट के दौरान शोहदा छिटक गया और चंबल के बीहड में कूदकर भाग गया। दम्पत्ति ने बताया कि वारदात की एफआईआर के बाद राजीनामा न करने पर शोहदे के परिजन और रिश्तेदार अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है।
घर के आस पास घूम रहे शोहदे पर पुलिस हाथ नहीं डाल रही है। यही बजह है कि दम्पत्ति घर में कैद होकर रहने को मजबूर है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ खेडा राठौर प्रेमसिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।