Breaking Newsआगराउतरप्रदेशदेश

Agra News : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनायी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि

संवाददाता सुशील चंद्र : बाह कांग्रेस के कार्यालय पर आज आगरा की कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि मनायी। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

मनोज दीक्षित ने कहा कि भारत मे सूचना क्रांति का उदय करने वाले राजीव गाँधी ही थे जिन्होंने देश को इक्कीसवीं सदी में ले जाने और विश्व पटल पर आगे बढ़ाने का प्रयास किया।राजीव गाँधी सूचना क्रांति के महानायक रहे और उनके अथक प्रयासों से ही देश डिजिटल हो पाया। पूर्व प्रधानमंत्री सर्व समाज के हितैषी थे । वे किसानों, शोषितों और दलितों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहे।मनोज दीक्षित ने वर्तमान में प्रवासियों के पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से न निभाने के आरोप लगाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो गरीबों और मजदूरों का नहीं हुआ वो हमारा और आपका कैसे हो सकता है।वर्तमान सरकार भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है।सरकार ने एक ओर धनाढ्यों को फ्री में उनके घर तक पहुंचाया वहीं दूसरी ओर गरीब बेबसों को सड़कों पर पैदल यात्रा करते हुए देख रहे हैं।कांग्रेस भेदभाव नही करती हम तो सबको साथ लेकर चलते रहे हैं और आगे भी चलते रहेंगे।मनोज दीक्षित ने कहा कि हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तो यही है कि हम सब मिलकर राजीव गाँधी जी के अधूरे कार्यों को पूरा करें और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।मनोज दीक्षित ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।मोदी और योगी तो केवल अमीरों की ही सुनते हैं।जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर कहा कि प्रदेश सरकार ने उनके साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया है, कांग्रेसी जेल जाने से नहीं डरते हैं।कार्यक्रम में राजू विधौलिया, अरुण शर्मा, रामदास गुर्जर, गुड्डू जाटव,मनोरमा सिंह, संजीव भइया, रामनारायण कुशवाह, भैरों सिंह प्रजापति आदि मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स