Agra News : आगरा में कोरोना वाइरस के बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर जिले के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ी

संवाददाता सुशील चंद्र : आगरा में कोरोना वाइरस के बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर जिले के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गयी हैं । जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में बृद्धि हुई है । जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगरा के 22 स्थानों को हॉट स्पॉट घोषित कर पूर्ण रूप से सील कर दिया है जहाँ पर न कोई बाहरी व्यक्ति अंदर जा सकता है , और न अंदर से बाहर आ सकता है। कोविड-19 की सतर्कता को लेकर आज बाह की वर्तमान विधायक रानी पक्षालिका सिंह और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने बाह तहसील के सभागार में ADM वित्त, SDM बाह, CHC अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी बाह, तहसीलदार बाह एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ समीक्षा बैठक की । जिसमें
विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने बताया कि कोविड-19 की सतर्कता को लेकर तहसील में आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जहाँ 24 घंटे ग्रामीणों को मदद मिल सकेगी ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महामारी के समय में क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।रोजमर्रा की चीजें सभी को मुहैया होती रहें।राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन वितरण मानकों के अनुरूप और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए सुनिश्चित करें।