Agra News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया योगाभ्यास

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहात में जगह जगह योगाभ्यास कार्यक्रम हुए।जिसमें महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर बटेश्वर नाथ महाराज शैक्षिक समूह आगरा के तत्वावधान में भदरौली के एम आर महाविद्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए योगाभ्यास,पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
योग विशेषज्ञ राजकुमार शर्मा ने कॉलेज के छात्र,छात्राओं और स्टाफ को योगाभ्यास कराया।योगाभ्यास के बाद शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें एम आर महाविद्यालय की शिक्षा संकाय की प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में बटेश्वरनाथ महाराज शैक्षिक समूह के निदेशक डॉ बी के शर्मा,डॉ ए सिंह,डॉ अपर्णा शर्मा, डॉ बी एम शर्मा, राकेश कुमार, मनीष शर्मा, बृजेश कुमार, तनु गुप्ता, मोहित शर्मा, राजेंद्र कुमार,बृजेश यादव, बामदेव,अतुल शर्मा, जितेंद्र मोहन आदि शामिल रहे।