Agra News: कोरोना जाँच कराने को सीएचसी में उमड़ी भीड़

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा बाह में स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को कराए गए कोरोना के आर टी पी सी आर टेस्ट में ग्यारह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।गुरुवार को कुल सात सौ सत्तर लोगों की जाँच की गई।इससे पहले स्वास्थ्य केंद्र में उमडी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।व्यवस्था देखने गए उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित ने लोगों को लाइन में लगवाया।पॉजिटिव निकले सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है ये लोग दो मई को होने वाली मतगणना में शामिल नहीं हो पाएंगे।
आपको बता दें इन दिनों बाह स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टेस्ट कराने वालों का तांता लग रहा है इसकी वजह मतगणना में शामिल होने के लिए माँगी गयी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट है जिसके बिना कोई भी प्रत्याशी या समर्थक मतगणना स्थल पर नहीं जा सकेगा।गुरुवार को बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सात सौ सत्तर लोगों आर टी पी सी आर टेस्ट के माध्यम से अपनी कोरोना जाँच करायी जिसमें 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।शुक्रवार को भी टेस्ट कराने वालों की भीड़ सी एच सी पर लगी हुई थी।
पॉजिटिव निकले लोगों में,दो क़्वारी,एक गढ़ी प्रताप पुरा,एककूकापुर,एक जरार,एक किला,एक किन्नर पुरा, एक राजाराम पुरा, एक प्रताप पुरा, एक अभयपुरा,एक भदरौली हैं। अब बाह में संक्रमितों की कुल संख्या 152 हो गयी है।अधीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सभी को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया।