संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बाह आगरा स्टेट हाइवे पर नरहोली मोड के पास के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई जिसमें कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कार सवार युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल चौहान पुत्र शिवचरण सिंह, आलोक चौहान, पवन चौहान निवासी इटावा तीनो भाई सोमवार की देर रात को अपनी कार आई ट्वेंटी से इटावा से बाह होते हुए आगरा जा रहे थे। बाह आगरा स्टेट हाइवे पर नरहोली गांव के मोड़ पर एक ट्रक का टायर फटने के कारण सड़क किनारे खड़ा हुआ था। युवकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई।

जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायल युवकों को कार से बाहर निकाल कर गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया।

और घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। वही तीनों घायल युवकों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया। जहां सभी घायल युवकों का इलाज जारी बताया गया है। वहीं पुलिस ने मौके से कार को कब्जे में लेकर मेरे कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।