Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: बिजली चोरी रोकने तथा राजस्व वसूली को लेकर चलाया गया अभियान

संवाददाता सुशील चंद्रा

बाह: लाइन लॉस कम करने तथा बकाया राजस्व की वसूली एवं बिजली चोरी रोकने के लिए उच्च अधिकारियों के आदेश जारी किए जाने के बाद से बिजली विभाग के अधिकारी एक्शन मोड़ में आ गए हैं। वे लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर न केवल विद्युत चोरी को रोक रहे हैं वरन बकाया राजस्व को भी वसूल कर रहे हैं।

Agra News: Campaign launched to stop electricity theft and collect revenue
शनिवार को अवर अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने चौसिंगी, रेंका, गंगावली तथा तरासों गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कनेक्शन उपभोक्ताओं के मीटर लोड तथा केबिल की भी जांच की गई।

Agra News: Campaign launched to stop electricity theft and collect revenue

चेकिंग के दौरान मीटर वाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के संयोजनो तथा बकाए बिल वालो के भी संयोजनो को अस्थाई रूप से विच्छेदित किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से मीटर से ही बिजली का उपयोग करने व समय से बिल जमा करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स