Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: बिजली चोरी रोकने तथा राजस्व वसूली को लेकर चलाया गया अभियान

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: लाइन लॉस कम करने तथा बकाया राजस्व की वसूली एवं बिजली चोरी रोकने के लिए उच्च अधिकारियों के आदेश जारी किए जाने के बाद से बिजली विभाग के अधिकारी एक्शन मोड़ में आ गए हैं। वे लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर न केवल विद्युत चोरी को रोक रहे हैं वरन बकाया राजस्व को भी वसूल कर रहे हैं।
शनिवार को अवर अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने चौसिंगी, रेंका, गंगावली तथा तरासों गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कनेक्शन उपभोक्ताओं के मीटर लोड तथा केबिल की भी जांच की गई।
चेकिंग के दौरान मीटर वाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के संयोजनो तथा बकाए बिल वालो के भी संयोजनो को अस्थाई रूप से विच्छेदित किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से मीटर से ही बिजली का उपयोग करने व समय से बिल जमा करने की अपील की।