Agra News: बसपा प्रत्याशी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद को उपजिलाधिकारी को दिया मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: पिछले दिनों आयी भयंकर बाढ़ में बाह के 40 से अधिक गांव प्रभावित हुए थे। ग्रामीणों ने ऊंचे टीलों पर पहुंचकर शरण ली थी लेकिन उनका घर गृहस्थी का सामान और फसले बाढ़ में डूब जाने से पूरी तरह नष्ट हो गई।
बाढ़ की चपेट में आए गांवों के लोगों की आंखों में बाढ़ समाप्त होने के बाद भी उसका भयानक मंजर आज भी ताजा है। वही बाढ़ में अधिकांश परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गए । उन्हें खाने पीने और जीवन यापन की चिंता सता रही है। बाढ़ पीड़ितों की मदद और मुआवजा दिलाए जाने को लेकर बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी बाह रतन वर्मा को सौंप कर आर्थिक मदद दिए जाने और संपर्क मार्गो तथा खुले आसमान के नीचे रह रहे बेघर लोगों को मुख्यमंत्री आवास दिलाने हेतु मांग की है। साथ ही प्रभावित गांवों में विद्युत व्यवस्था व स्वास्थ्य एवं बच्चों की शिक्षा बहाली के संबंध में व इन गांवों में ग्रामीणों एवं पशुओं में फैल रही भयंकर महामारी की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा छिड़काव की भी मांग उपजिलाधिकारी से की है।
प्रतिनिधिमंडल में नितिन वर्मा निषाद पूर्व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी विधानसभा बाह शिवराम राजपूत तहसील अध्यक्ष लोधी महासभा अशोक वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट महेश वर्मा नेताजी मुकेश वर्मा राजपूत पूर्व प्रधान आशाराम राजपूत पूर्व प्रधान रामवीर राजपूत अध्यापक सतीश वर्मा अध्यापक गजेंद्र सिंह डॉक्टर बबलू वर्मा बबलू वर्मा पूर्व प्रधान विक्रमपुर धीरज वर्मा एडवोकेट आदि लोग शामिल रहे।