Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कमला नगर स्थित पार्लर का किया उद्घाटन

संवादाता कपिल चौरसिया
आगरा। आगरा के कमला नगर स्थित श्री राम चौक डी आर टी पार्लर का शुक्रवार को मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने पार्लर का उद्घाटन किया जिसमे आगरा के महापोर नवीन जैन भी मौजूद रहे। रिबन काटकर मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया।
उद्घाटन डीआरटी पार्लर की मालकिन नेहा गोस्वामी ने खुशी जताई । आगरा के कमला नगर क्षेत्र में एक सैलून का उद्घाटन अमीषा पटेल ने रिबन काटकर किया उद्घाटन बिना अनुमति के प्रोग्राम को संपन्न किया गया। आगरा मेयर नवीन जैन ने पार्लर के अच्छे भविष्य की की कामना ।