Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

Agra News: रास्ता रोकने के विवाद में सगे भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष

संवाददाता सुशील चंद्रा

पिनाहट: थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला दलेल में रविवार दोपहर रास्ता बंद करने को लेकर दो सगे भाइयों के परिवारों में झगड़ा हो गया। एक भाई के परिवार ने दूसरे भाई के परिवार पर लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने थाने जाकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव नगला दलेल में रविवार दोपहर का है। जहां गांव के ही निवासी दो सगे भाइयों कालीचरण उम्र करीब 54 वर्ष और लोकमान उम्र करीब 60 वर्ष पुत्रगण बाबूराम में रास्ता बंद करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आमने सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें लोकमन के परिवार ने कालीचरण के परिवार पर लाठी-डंडे कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हमले में कालीचरण, उनकी पत्नी गुड्डी देवी उम्र करीब 50 वर्ष सहित पुत्री आरती गंभीर रूप से घायल हो गई।

तीनो लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी और खून से लथ पथ ही थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच शरू कर दी। पीड़ित कालीचरण ने बताया कि उसके भाई लोकमन ने दरवाजे के रास्ते पर मिट्टी लगाकर दरवाजे से आवागमन रोक दिया जिसको लेकर उससे कहासुनी हुई और फिर उसने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया। उन लोगों ने लाठी- डंडे और कुल्हाड़ी से हमला बोला जिससें पत्नी और बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हुए। भाई की दबंगई के कारण पीड़ित परिवार दहशत में है।पीड़ितों ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स