संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष में आज शिवाजी मार्केट एसोसिएशन अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिवर लगाया गया होटल प्रिंस संजय शिवाजी मार्केट बिजलीघर पर ब्लड डोनेट कैंप में सभी ने भड़चड़कर हिस्सा लिया अध्यक्ष पंकज सचदेवा द्वारा बताया गया कि समय-समय पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन जरूरतमंदों के लिए वह धार्मिक आयोजनों में अग्रणी रहती है रक्तदान शिवर जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक का सहयोग रहा।

शिवर में एकत्रित रक्त का उपयोग एनिमिक गर्भवती मैरिज, कैंसर, एचआईवी एनीमिया, थैलेसीमिया के मरीजों के उपचार के लिए सभी को फाउंडेशन की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र दिया गया
इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से मौजूद रहे अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी,शम्मी लूथरा, पवन पैंगोरिया, जॉनी पेसवानी, मोहन गनवानी, राहुल चोपड़ा, मन पैंगोरिया, अरुण सोनी, साहब सिंह, कपूर चंद,दयाल दास आदि।