Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News जाली अंक पत्र से नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने दर्ज करायी रिपोर्ट

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़

बाह  : कूट रचित दस्तावेज से नौकरी पाने वाले ब्लॉक जैतपुर कलां के परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी जैतपुर कलां ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

Agra News जाली अंक पत्र से नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने दर्ज करायी रिपोर्ट

दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक ब्लॉक जैतपुर कला के बड़ा गांव प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक विकास सिंह ने बीकॉम की कूट रचित अंक पत्र का सहारा लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में 29 अगस्त 2016 में नौकरी हासिल कर ली। कूट रचित व टेम्पर्ड अंक पत्र का मामला सामने आने पर एसआईटी लखनऊ द्वारा पूर्व एक सूची तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप कर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। सूची में शामिल शिक्षक/शिक्षिकाओं के समस्त दस्तावेजों की विद्यालय, व विश्वविद्यालय से सत्यापन कराया जाना था।

 

Bihar News--अखिल भारतीय किसान महासभा ने सूखा प्रभावित वैशाली जिला के सभी निजी नलकूपों को अबिलंब बिजली कनेक्शन देने,की मांग की

सूची में जैतपुर कला विकासखंड के बड़ा गांव प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विकास सिंह के बीकॉम अंक पत्र जो कि ए के कॉलेज शिकोहाबाद से उत्तीर्ण दिखाया गया था की अंक पत्र का सत्यापन कॉलेज से कराए जाने पर कॉलेज द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति का रिकॉर्ड नहीं होना दर्शाया गया। ऐसे में महाविद्यालय द्वारा अपनी रिपोर्ट में अंकपत्र के फर्जी होने का दावा किया गया था जिसके संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त शिक्षक को नोटिस जारी कर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए समय दिया गया लेकिन उक्त शिक्षक ने अपना पक्ष रखते हुए पुनः सत्यापन कराने हेतु अनुरोध किया था। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने पुनः विश्वविद्यालय को पत्र भेज कर उक्त शिक्षक के बीकॉम अंक पत्र की मार्कशीट का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को डाक द्वारा एक पत्र के माध्यम से सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित की गई जिसमे दस्तावेज के सही होने का दावा किया गया। दोनो सत्यापन रिपोर्ट में अंतर होने व प्रकरण की गंभीरता पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय को दोनो रिपोर्ट भेजकर पुनः सत्यापन कराया गया तो सत्यापन में भेजी गई रिपोर्ट के विश्वविद्यालय के बुक संख्या/प्रपत्र संख्या/सत्यापन आख्या/विश्वविद्यालय पत्रांक से निर्गत नहीं होना बताया गया जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षक के कूट रचित दस्तावेज तैयार कराने व कूट रचित सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित कराकर धोखाधड़ी कर नौकरी हासिल करने की रिपोर्ट थाना बाह में दर्ज कराई है। साथ ही नौकरी के दौरान प्राप्त किये वेतन की रिकवरी कराए जाने की बात कही है। शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने से सूची में शामिल कूट रचित दस्तावेजों से नौकरी कर रहे अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं में हड़कंप की स्थिति है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स