संवादाता मोहम्मद आरिफ
आगरा। आदरणीय प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष (लो.व) नितिन कोहली भैया के यहां उनकी उपस्थिति में छावनी विधानसभा अध्यक्ष जनाब मुबीन खान व सभी सम्मनित पार्टी पदाधिकारियों के साथ बड़े धूमधाम से मेरा जन्मदिन मनाया गया मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष नितिंन भैया का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ इस स्नेह प्यार के लिए व सभी आपने भाइयों का तहेदिल से बहुत-बहुत शुक्रिया।

इस प्यार स्नेह के लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा ।मेरे प्रिय भाई इमरान कुरेशी ,भाई असलम खान , भाई सोहिल उस्मानी भाई रजत यादव , भाई अकबर खान जी, भाई अनुज , भाई लालू , बहन नीलम श्रीवास्तव , बहन माही उपाध्याय , भाई आकाश उपाध्याय ,भाई अमन अली मेरे सभी अनुज मेरे प्रिय सभी साथियों का बहुत आभार।