Agra News: बाह सीएचसी का एडी,जेडी ने किया निरीक्षण बोले कोविड जैसी हो डेंगू के इलाज की व्यवस्था

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ अविनाश कुमार सिंह और संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ प्रदीप शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। लेबर रुम में अधूरी प्रविष्टियों पर स्टाफ नर्स वर्षा को सुधार के निर्देश दिए। चाइल्ड केयर यूनिट में स्टाफ नर्स प्रीती पवार बच्चों को स्तन पान को लेकर पूछी गई जानकारी पर बगले झांकने लगी।
महिला वार्ड में भर्ती प्रसूता विक्रमपुर की विनीता से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूछताछ की। एक्सरे रुम देखा। स्वास्थ्य केंद्र में कई जा रही जाँच की जांच- पडताल की। कोविड वैक्सीनेशन और जांच की व्यवस्था को परखा। निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने बताया कि सीएचसी पर बेहतर व्यवस्थाएं मिली है।
डेंगू के संक्रमण को लेकर आशा और एएनएम को घर घर जाकर कोविड की तरह से सर्वे करने के निर्देश दिए। घर पर बुखार का कोई मरीज नहीं रहना चाहिए। सीएचसी लाकर उसकी जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी व्यस्थाएं डेंगू के उपचार के लिए सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान अधीक्षक डाक्टर जितेन्द्र वर्मा, डाक्टर जुबैर, फार्मासिस्ट संजय बघेल, रघुराज सिंह, वार्डवाय अजय सविता,मयंक भदौरिया,सौरभ भदौरिया आदि मौजूद रहे।