Agra News: उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को अखिलेश यादव ने किया सम्मानित

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह। शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी शिक्षक सभा की प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सपा के प्रांतीय कार्यालय लखनऊ पर लोहिया सभागार में सम्मानित किया गया।
भदावर महाविद्यालय के प्रोफेसर निर्भय सिंह गुर्जर ने समाजवादी पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक सभा के पद पर रहते हुए पिछले कुछ वर्षो से उत्कृष्ट कार्य कर शिक्षकों को समाजवाद की विचारधारा से जोड़ने सामाजिक समरसता स्थापित कर राष्ट्रीय निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस कार्य के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया।प्रोफेसर निर्भय सिंह को सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों तथा शिक्षक सभा ने खुशी व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी का आभार जताया है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा डॉ एसपी सिंह पटेल एवं प्रदेश प्रमुख महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव एवं समस्त प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।