संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में महिला के घर में घुसकर दबंग युवक ने महिला से छेड़छाड़ कर दी विरोध करने पर जमकर मारपीट की। महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की महिला का आरोप है कि रविवार की रात वह घर पर अकेली थी ।
उसके घर में गांव का ही दबंग युवक शाहदेव पुत्र साहब सिंह घुस आया और महिला से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करने लगा।युवक की हरकतों का विरोध करने पर उसने महिला के बाल पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग एकत्रित हो गए जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। सोमवार को महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।