Agra News : चलती ट्रेनों/ रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन/कीमती सामान की चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 मोबाइल फोन बरामद

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, सर्किल आगरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चलती ट्रेनों/ रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन/कीमती सामान की चोरी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 16.12.2023 को प्लेटफार्म नं0 01 रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन से 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 मोबाइल फोन बरामद ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
मुनीराज पुत्र जगमोहन निवासी आगरा पडाव कालोनी कस्बा व थाना कलादेवी जिला करोली राजस्थान उम्र-25 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
दिनांक 16.12.2023, प्लेटफार्म नं0 01 रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 ।
*बरामदगी*
02 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन
*अनावरित अभियोग*
1. मु0अ0सं0 356/2023 धारा 392 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
2. मु0अ0सं0 111/2023 धारा 379 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0-163/21 धारा 454/380/411 भादवि0 थाना न्यूआगरा जनपद आगरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. व0उ0नि0 कुलवीर सिह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
2. उ0नि0 शिवपाल सिह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
3. है0का0 1296 सोहनवीर सिह थाना जीआरपी मथुरा जक्शन ।
4. है0का0 1274 कैलाश कुमार थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन ।




