Agra News : मैक्सटर्न और जैकी कप्तानों की टीम के बीच हुआ क्रिकेट मैच का कड़ा मुकाबला

आगरा खेल समाचार : मैक्सटर्न और जैकी कप्तानों की टीम के बीच हुआ क्रिकेट मैच का कड़ा मुकाबला हुआ।जिसमें जैकी कप्तान की टीम 4 रन से विजय हुई तो दूसरी ओर मैक्सटर्न टीम कप्तान मुकेश की टीम पराजित हुई।
आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत एकता चौकी के निकट कहरई गांव लोहागढ़ में जैकी और मैक्सटर्न क्रिकेट टीमों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला जिसमें सभी खिलाड़ियों ने काफी संघर्षी के साथ अपने अपने जौहर दिखाते हुए काफी प्रदर्शन करते हुए दोनों ही टीमों के युवाओं ने अपनी अपनी टीम को विजई करने के लिए मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें कप्तान जैकी की टीम ने 4 रन से कप्तान मुकेश की टीम मैक्सटर्न को पराजित किया विजय हुई टीम को आयोजक त्रिलोकी चंद माहौर व उनके साथियों द्वारा ट्रॉफी आदि जैकी टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन वर्धक प्रदान किया गया और पराजित हुई टीम के युवाओं को भी प्रोत्साहन करते हुए भविष्य में बराबर संघर्ष लगन से मेहनत करने के लिए उत्साहित किया गया ।
आयोजक त्रिलोकी चंद माहौर के निर्देशन में हुए क्रिकेट मैच के कड़े मुकाबले में बताया गया है कि दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन के लिए यह प्रयासरत रहेंगे जो कि यह टीमें आगरा आगरा के बाहर जनपदों मेंअपनी पहचान बना सकें विजय टीम के खिलाड़ी कप्तान जैकी दीपू विशाल राजन शोएब ताबिश अली ओवैस आमिर पंकज हरिकिशन आदि खिलाड़ियों ने अपने अपने जौहर दिखाए और विजय प्राप्त की ।