संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत मई गावँ के बीहड़ में मंगलवार दोपहर बाद आग लगने से हड़कंप मच गया।आग से जंगल में पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए।आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।

कंट्रोल रूम की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच गयी और आग बुझाने में जुट गई।कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक कई बीघा जंगल जलकर नष्ट हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में मई गावँ के ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे तभी उन्हें जंगल से आग की लपटें उठती हुई दिखायी दीं

जब उन लोगों ने पास जाकर देखा तो जंगल मे भीषण आग की लपटें उठती दिखीं आग विकराल रूप धारण करती जा रही थी आनन फानन में ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास करने लगे।सूचना पर पहुँची दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल आग पर काबू पाया तब तक काफी जंगल जल चुका था।