Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने से लापता हुआ 45 वर्षीय व्यक्ति

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
आगरा: थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार शाम एक पैंतालीस वर्षीय व्यक्ति घर के सामने से लापता हो गया।परिजनों ने व्यक्ति के न दिखने पर हर सम्भव जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बाह निवासी रमेश भदौरिया पुत्र सूरज पाल सिंह अपने परिवार के साथ आगरा के लक्ष्मी पैलेस कॉलोनी फेज फर्स्ट देवरी रोड पर किराए के मकान में रहते हैं।
परिजनों के मुताबिक करीब दो माह पहले इनका बाह क्षेत्र के मढ़ेपुरा पुलिया के समीप एक्सीडेंट हो गया था जिसमें इनके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। एक्सीडेंट के चलते इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।जिसका इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।मंगलवार शाम रमेश भदौरिया अपने घर के बाहर बैठे थे।लेकिन जब परिजनों ने काफी देर बाद बाहर देखा तो वे गायब थे।
उनको चारों ओर तलाश किया आस पास में लोगों से पूछा लेकिन इनके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।बुधवार को इनके पुत्र रवि ने पास के थाने में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई है।रवि के अनुसार उसके पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।