Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : 26 जून अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

26 जून अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आगरा, एंटी नारकोटिक्स टास्क, जिला समाज कल्याण अधिकारी आगरा, मद्य निषेध विभाग आगरा, सिविल डिफेंस आगरा, नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स, एनसीसी छात्र,और विभिन्न स्कूलों के आए हुए प्रतिभागी छात्र, मिलकर आज जनपद आगरा में पहले एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य विकास अधिकारी आगरा द्वारा नशे से होने वाली हानियां को बारीकी से समझाया गया, एवं उनके द्वारा आए हुए समुदाय को सामूहिक नशा त्यागने की शपथ दिलाई गई। एंटी नारकोटिक्स टास्क के डिप्टी एसपी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद आगरा में अवैध नशे का व्यापार जो हो रहा है उसकी कड़ी को तोड़ना है और नशे माफियाओं को जड़ से खत्म करना है, सेंट जॉन्स के बच्चों और आगरा कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाई गई मध्य निषेध विभाग की पोस्टर का आयोजन किया गया जिसमें 4 बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र बांट कर पुरस्कृत किया गया। जिसमें निहिता सेंट जॉन्स कॉलेज प्रथम ,कोमल कुमारी द्वितीय ,करिश्मा आगरा कॉलेज तृतीय,पायल शर्मा को चतुर्थ,मुख्य विकास अधिकारी आगरा द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Agra News : 26 जून अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस

इसके बाद, एक बहुत बड़ी मधनिषेध रैली का आयोजन किया गया जोकि विकास भवन आगरा से पैदल चलकर हरी पर्वत चौराहे का चक्कर काटते हुए वापिस संजय पैलेस आगरा तक लगभग 2 किलोमीटर की रैली आयोजित की गई। जिसमें से लगभग 500 लोगों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स