Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 251 जोड़ों का हुआ विवाह

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को बाह में 251 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जरार के नवीन मंडी समिति मैदान परिसर में आयोजित हुआ जिसमें तहसील के बाह, जैतपुर व पिनाहट ब्लॉक के 251 जोड़ों का परिणय संस्कार हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई विधायक बाह पक्षालिका सिंह ने सभी नव दंपति जोड़ों को सगुन की किट देकर आशीर्वाद दिया।

 

 

Agra News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 251 जोड़ों का हुआ विवाह प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा जरार के नवीन मंडी स्थल परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 251 जोड़ों एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे और गृहस्थ जीवन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को सगुन किट प्रदान करते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

 

विधायक ने योजना की सराहना करते हुए बताया कि सामूहिक विवाह कराने की सरकार की यह एक अच्छी पहल है। शादी का पूरा खर्चा शासन के द्वारा वहन किया जाता है जिसमें प्रत्येक जोड़ों पर इक्यावन हजार रुपए का व्यय किया जाता है। इनमें से पैंतीस हजार रुपए वधू के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं बाकी धनराशि का सामान वर वधू को मौके पर ही दिया जाता है। नवीन मंडी समिति जरार के पंडाल में तहसील भर के 251 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे जिसमें से 13 जोड़े मुस्लिम समुदाय से और 238 जोड़े हिंदू समुदाय से थे।

 

Agra News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 251 जोड़ों का हुआ विवाहमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में अतिरंजन सिंह विकास खंड अधिकारी बाह, नवीन कुमार विकास खंड अधिकारी पिनाहट, मुकेश कुमार विकास खंड अधिकारी जैतपुर, एडीओ समाज कल्याण प्रभारी रतेंद्र कुमार, लाल सिंह चौहान ब्लाक प्रमुख, सुनील गुप्ता चेयरमैन, मुन्नालंबर जिला पंचायत सदस्य, शिवकुमार शर्मा, शैलेंद्र भदौरिया, श्याम शर्मा, अलकेंद्र जादौन, चंदू भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स