Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News बेतिया में दर्दनाक हादसा, चीनी मिल में लोहे का प्लेट गिरने से एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप मैं घायल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिले के नरकटियागंज में दर्दनाक हादसा हुआ है। नरकटियागंज के चीनी मिल में काम कर रहे 3 मजदूरों पर लोहे का विशाल प्लेट गिर गया । , लोहे के प्लेट में तीनों मजदूर दब गए। जिसमें एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज हेतु बेतिया जीएमसीएच मैं भर्ती कराया गया है । जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
. हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है । मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी वीरेंद्र तिवारी के रूप में की गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में कर जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।यह घटना मंगलवार की बताई गई है।