Agra News: स्नान करने गया युवक यमुना में डूबा

संवाददाता सुशील चंद्रा
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिकोहाबाद से बटेश्वर आए चार दोस्त जिसमें एक दोस्त जमुना में नहाते वक्त डूब गया। शिकोहाबाद निवासी राजेश पुत्र दिनेश चंद शर्मा अपने दोस्त सूरज तिवारी मोहल्ला काली देवी मंदिर बड़ा बाजार शिकोहाबाद व अन्य दोस्तों के साथ बुधवार रात्रि में महाशिवरात्रि की पूजा अर्चना के लिए रात्रि 12 बजे बटेश्वर आये थे। चारो लोगो ने पहले मदिरा का सेवन किया उसके बाद जमुना मे स्नान करने चले गये। सूरज ने बताया कि राजेश का नहाते वक्त रात्रि2.30 पर पैर फिसल गया जिससे वह यमुना नदी में डूब गया।
राजेश को नदी में डूबता देख सूरज ने चिल्लाना शुरू किया पर तब तक राजेश डूब चुका था। उसके बाद सूरज ने राजेश के परिजनों को शिकोहाबाद पहुंचकर सूचना दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने गोताखोरों की मदद ली। कड़ी मशक्कत के बाद भी गोताखोर राजेश को शाम 5 बजे तक नहीं ढूंढ पाए।43 पीएसी बी दल गोताखोरों टीम मे प्रमुख रूप से योगेश ,अनुराग कुशल तैराक, जसवीर कुशल तैराक, जयसिंह मौज़द रहे।
मृतक के पिता ने सूरज पर लगाया हत्या का आरोप:
मृतक राजेश के पिता दिनेश ने सूरज पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पिता ने बताया दो माह पूर्व सूरज ने राजेश के साथ मार पीट की थी।राजेश के द्वारा सूरज के खिलाफ शिकोहाबाद कोतवाली में मारपीट की तहरीर दी थी। इस वजह से सूरज मेरे पुत्र राजेश से रंजिश मानता था। इसी कारण मेरे पुत्र की हत्या कर सूरज ने शव को ठिकाने लगा दिया है। पीड़ित के पिता ने बाह कोतवाली में सूरज के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है मामले की जांच की जा रही है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।