Agra News: बाह सीएचसी पर हुई 548 लोगों की जाँच में 2 मिले संक्रमित

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: देहात में संक्रमण फैलने के बाद से लगातार स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जाँच की जा रही है।लेकिन पिछले कुछ दिनों से देहात क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है।जहाँ पहले प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित मिलते थे वहीं अब इक्का दुक्का केस ही सामने आ रहे हैं।सोमवार को बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 274 लोगों की एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जाँच की गई जबकि 274 की आर टी पी सी आर के माध्यम से जाँच की गई जिसमें दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
सी एच सी अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार को हुई 548 लोगों की जाँच में 2 लोग संक्रमित मिले हैं जिनमे एक ताल का पुरा और दूसरा कोरथ निवासी व्यक्ति हैं।लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की जाँच कराने आये लोगों की काफी भीड़ रही जिसमें लोग एक दूसरे से सटकर खड़े नजर आए और सामाजिक दूरी की खुलकर धज्जियाँ उड़ती रहीं।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किसी प्रकार के इंतजाम नहीं करने के कारण कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं होता दिखा।
चिंता की बात यह है कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर दूर दूर के शहरों से लोग जाँच कराने आ रहे हैं और सभी भीड़ में एक दूसरे से सटकर खड़े दिखते हैं ऐसे में शहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमित हुआ तो वह भीड़ में सटकर खड़े कितने लोगों को संक्रमित कर देगा इस पर ध्यान देना आवश्यक है।