Etawah News: लायन्स क्लब इटावा द्वारा लायंस सम्मेलन एवं दीक्षा समारोह आयोजित

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: माया मैरिज होम में लायन्स क्लब इटावा द्वारा आयोजित मंडल का प्रथम लायंस सम्मेलन ,अधिष्ठापन एवं दीक्षा समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना ,दीप प्रज्जवलन एवं लायन परिधि वर्मा द्वारा ध्वज वंदना पढ़कर किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन अधिकारी निवर्तमान मंडलाध्यक्ष एम जे एफ लायन अजय सनाढ्य ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण, असहाय, पीड़ितों की वैश्विक महामारी में सेवा के लिए लायंस क्लब इटावा के सभी सदस्यों को बधाई दी एवं उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अधिष्ठापन एवं दीक्षा अधिकारी एम जे एफ लायन सुनीता बंसल उपमंडलाध्यक्ष प्रथम ने मनीष गुप्ता को नवीन सदस्य के रूप में विधिवत दीक्षा ग्रहण कराई तत्पश्चात नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन अतुल भार्गव व उनके निदेशक मंडल को अधिष्ठपित कराया। पूर्व मंडलाध्यक्ष एम जे एफ लायन विश्वदीप सिंह ने क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य मे हर तरह के सेवा कार्यों मैं सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व मंडलाध्यक्ष एम जे एफ लायन अशोक कपूर ने समाज के सभी वर्गों तथा क्लब के सभी सदस्यों को साथ लेकर सेवा कार्य करने पर जोर दिया।मंडल जी एम टी समन्वयक लायन रोम सिंह ने नवीन उत्कृष्ट सदस्यता व्रद्धि पर जोर दिया। उक्त सम्मेलन को लायन तरुण अग्रवाल ने भी संबोधित किया। लायंस क्लब इटावा के वरिष्ठ सदस्य एम जे एफ़ लायन जमुना दास अग्रवाल पूर्व मंडलाध्यक्ष ने आशीष वचन देते हुए क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की।
लायंस सम्मेलन एवं अधिष्ठापन के उपलक्ष्य मैं क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की 5 कन्याओं को साईकल लायन के पी वर्मा, लायन डॉ सी एस दुबे, लायन डॉ एस सी गुप्ता, लायन डॉ डी के दुबे, एम जे एफ लायन तरन पाल सिंह कालरा के सौजन्य से प्रदान की गई।कार्यक्रम मे अलीगढ़ से पूर्व मण्डलीय सचिव लायन ब्रजेश चंद्रा, लायन अनिल वर्मा, लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति से लायन प्रतिमा राना, लायन रजनी सिंघल, लायंस क्लब भर्थना राधे राधे से लायन भानु वर्मा ,लायन सुबोध दीक्षित, लायन शुशांत उपाध्याय, लायन नवीन पोरवाल, हाथरस एवं बुलंदशहर के लायन सदस्य भी विशेष रुप से उपस्थिति रहे। अंत में रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन आर एन वर्मा , कार्यक्रम चेयरपर्सन एम जे एफ लायन सुरेश अरोरा ,कार्यक्रम संयोजक लायन रविकांत अग्रवाल ने सभी आगुन्तको को सम्मेलन मे भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में लायन नकुल सेन नरूला, लायन अमिताभ गुप्ता, लायन संजीव अग्रवाल, लायन अनूप अग्रवाल, लायन अनुराग मिश्र, लायन आशीष वर्मा, लायन मोहित मित्तल, लायन राजेश अग्रवाल,लायन रविशंकर शुक्ल, लायन विकल्प गुप्ता, लायन सुनील शर्मा, लायन शरद त्रिवेदी, लायन डॉ मोहित श्रीवास्तव, लायन अशोक माहेश्वरी, लायन डॉ वी के गुप्ता, लायन डॉ एम एम पालीवाल, लायन डॉ अमोल बाजपेयी, श्री गौरव पोरवाल, आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन ज्ञान अग्रवाल एवं लायन श्रवण अग्रवाल ने किया।