आगरा, 05 नवम्बर 2025:
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत नेचर लेंस अकेडमी द्वारा नया प्रशिक्षण केंद्र सिल्वर लाइन स्कूल, राजपुर चुंगी, आगरा में भव्य समारोह के साथ उद्घाटित किया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक, आगरा कैण्ट डॉ. जी.एस. धर्मेश ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान संत कैलाशी ने मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. धर्मेश ने कहा कि “उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का सराहनीय कार्य कर रहा है। हर युवा को इस मिशन से जुड़कर अपने भविष्य को मजबूत करना चाहिए।”

पार्षद मधु माहेर ने भी कहा कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को न केवल कौशल प्रशिक्षण बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत 50 प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संचालन अभिताब सिंह द्वारा किया गया।
- इस अवसर पर डा. सुनील कुमार (जिला कौशल प्रबंधक), अमित कुमार धाकरे (जिला कौशल प्रबंधक), रविन्द्र सिंह तोमर (जिला कार्यक्रम प्रबंधक), कामिनी, उर्मी, तमन्ना, रोहित सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।