Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश
आगरा आगामी मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को करवला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक
आगरा आगामी मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को करवला, कमेटी के पदाधिकारियों व तजिये दारी करने वाले व , समस्त सम्मानितक्षेत्रवासियों के साथ बैठक

आगरा ब्यूरो मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
मुख्य रूप से उपस्थित रहे SP सत्यनारायण व इंस्पेक्टर न्यू आगरा डिवीजन चौकी इंचार्ज न्यू आगरा में हुई बैठक में तमाम लोगों से मुहर्रम को शांति और भाईचारे का साथ मनाने की अपील किया।
बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी लियाकत अब्बास करबला कमेटी के सचिव हाजी अबरार प्रवेश कुरैशी अलीमुद्दीन अब्बास कामिल अली भाजपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र कुशवाहा बसपा विधानसभा अध्यक्ष वीरू कुमार कमिटी के पदाधिकारियों ने मुहर्रम के अवसर पर कर्बला की साफ सफाई, सड़क पर बहते पानी और कई स्थानों पर रोशनी की कमी, यातायात प्रबंधन आदि से जुड़ी सभी समस्याओं पर जिला प्रशासन और नगर निगम का ध्यान आकर्षित कराया गया है।
शीघ्र से शीघ्र निदान कर दिया जाएगा। वहीं पर वार्ड 43 क्षेत्रीय पार्षद नहीं मीटिंग में उपस्थित |