संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: जनपद के बाह ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय में नौनिहालों का जीवन दांव पर लगा हुआ है। विद्यालय में विद्याध्ययन के लिए आने वाले विद्यार्थी कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं और इसकी मुख्य वजह है विद्यालय के ऊपर से गुजर रही विद्युत की जर्जर लाइन। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाह ब्लॉक के नीमडांडा गावँ के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ऊपर से विद्युत की जर्जर लाइन गुजरी है जहां कि विद्यालय के कमरों के ऊपर बिजली के तार चिपके हुए हैं ।
जिसके चलते बरसात में नमी के चलते कई बार कमरों में करंट उतर आता है जिससे कई बार शिक्षकों को करंट भी लग चुका है।विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं ने कई बार इस लाइन को विद्यालय के ऊपर से हटवाने और अन्यत्र होकर शिफ्ट करने के लिए कई बार विद्युत विभाग के एसडीओ एक्सईएन व तहसील दिवस तक में शिकायतें की हैं
लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और विद्युत की जर्जर लाइन आज भी विद्यालय की छत पर होकर गुजर रही है जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं शिक्षक तनवीर आलम की माने तो विद्यालय में सैकड़ों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं और ऐसे में बिजली के तार टूटने से कभी भी हादसा हो सकता है।
खासकर छुट्टी के बाद भी बच्चे विद्यालय में खेलने के लिए पहुंच जाते हैं और ऐसे में कोई हादसा होता है तो उसके लिए विद्यालयों के शिक्षकों को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा जबकि वास्तविकता यह है कि वे लोग कई महीनों से विद्युत विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाकर शिकायत कर चुके हैं और शिकायत किए जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने मामले पर संज्ञान नहीं लिया है। वही ग्राम प्रधान जगवीर सिंह का कहना है कि वह तहसील दिवस सहित उच्च अधिकारियों से विद्युत लाइन को शिफ्ट कराए जाने की मांग कर चुके हैं
लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है जिसके चलते नौनिहालों का जीवन दांव पर लगा हुआ है और भविष्य में कोई हादसा होता है तो उसके लिए सिर्फ बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।