Ambedkar Nagar : आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान कराया उन्मत्त लावारिस महिला का प्राथमिक उपचार

संवाददाता पंकज कुमार। अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थानाक्षेत्र जहाँगीर गंज अंतर्गत आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान परसौली माडरमऊ के पदाधिकारियों ने बावली चौक पर भटक रही शारीरिक व मानसिक रूप से विक्षिप्त 40 वर्षीया लावारिस महिला को बीमारी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिलाअस्पताल रिफर कर दिया।
मालूम हो संस्था के पदाधिकारियों ने देखा कि लावारिस महिला के वस्त्र तन ढकने योग्य नहीं है तो संस्था के मंडल अध्यक्ष रमेश मौर्य के निर्देशानुसार संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता डॉ. सिंह पाल चक्रवर्ती व डॉ गीता चक्रवर्ती नए वस्त्र लाकर डॉ गीता चक्रवर्ती व स्टाफ नर्स के सहयोग से विक्षिप्त महिला के वस्त्र बदलवाये । लावारिस महिला की हालत गंभीर देख कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के डॉक्टरों के परामर्श से उसे जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर किया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे महिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया ।