मेरठ न्यूज़ : ट्रक ने मारी टककर अभियुक्त की मृत्यु

संवाददाता :रेनू
आज मेरठ जिले में करीब 2:00 बजें वादी श्री माँगेराम पुत्र सुखबीर सिहँ ग्राम छुर थाना सरधना जिला मेरठ का पुत्र शक्ति सिहँ अपनी मोटर साइकिल से मोदीनगर से अपने घर ग्राम छुर आ रहा था । जब वह नानू पुल नहर पटरी से सरधना की ओर पुल पर पहुँचा तो मेरठ की ओर से आ रहे ट्रक नंबर HR58B1266 के चालक नाम पता अज्ञात ने ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्र की मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वादी का पुत्र गम्भीर रुप से घायल हो गया व मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी । घायल शक्ति सिंह को मेडिकल अस्पताल मेरठ ले जाया गया । जहाँ पर दौराने उपचार शक्ति सिंह की मृत्यु हो गयी । 24 जून को वादी की तहरीर के आधार पर मुआवजा संख्या 0357/2021 धारा 279/338/304-ए/427 पंजीकृत किया गया ।
साथ ही आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक देंहात जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी सरधना के कुशल निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा 25 जून को समय 09:15 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महताब पुत्र महमूद उर्फ महबूब निवासी ग्राम भैसानी थाना थाना भवन जनपद शामली को बाबा ढाबा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त महताब पुत्र महमूद उर्फ महबूब निवासी ग्राम भैसानी थाना थाना भवन जनपद शामली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।