मेरठ न्यूज: घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की नियत से हमला करने के आरोपी गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 20 जून को समय 11:00 बजे मुखबिर की सूचना पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण सागर पुत्र नत्थन व विक्की पुत्र कल्लू निवासीगण ग्राम राजपुर मोमन थाना सरधना जनपद मेरठ को ग्राम खेडा की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियिक्तगण सागर पुत्र नत्थन व विक्की पुत्र कल्लू उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । घटना का विवरण दिनांक 17/18 जून की रात्रि समय करीब 01:30 बजें वादी गौरव पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम राजपुर मोमन थाना सरधना जिला मेरठ अपने घेर में सो रहा था तभी गाँव के ही रहने वाले सागर पुत्र नत्थन व विक्की पुत्र कल्लू अपने हाथो में धारदार हथियार व लाठी डण्डे लेकर वादी के घेर में घुस आये और वादी के साथ गाली गलौच करते हुये इन लोगो ने अपने हाथ में लिये धारदार हथियार व लाठी डण्डो से वादी के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया, जिससे वादी को गम्भीर चोट आयी तथा गम्भीर चोट लगने के कारण मौके पर ही बेहोश हो गया, ये लोग वहा से भाग गये, जब सुबह करीब 5 बजे वादी के परिवार वाले घेर में आये तो उन्होने देखा कि गौरव बेहोश पडा है तथा उसके सिर व आँख से खुन निकल रहा था, वादी के परिवार वाले उसे होश में लाये और वादी ने सारी बात बतायी । 19 जून को वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 0341/2021 धारा 452,504,308 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः सागर पुत्र नत्थन निवासी ग्राम राजपुर मोमन थाना सरधना जनपद मेरठ, विक्की पुत्र कल्लू निवासी ग्राम राजपुर मोमन थाना सरधना जनपद मेरठ।