Breaking Newsबिहार

हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग एन एच 322 पर खुलेआम ठेला लगाकर चल रही नास्ते की दुकान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर ।वैशाली जिले के हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग स्थित बराँटी गांव के चौराहे पर ठेला लगाकर नास्ते का दूकान चलाया जा रहा है।अगर वहां पर दुघर्टना होती है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा?बराँटी ओपी या सरकार।जबकि बराँटी ओपी उस चौराहे से हरदम गुजरती रहती है ।

हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग एन एच 322 पर खुलेआम ठेला लगाकर चल रही नास्ते की दुकान

फिर भी उस दूकानदार को दूकान लगाने पर प्रतिबंध नही लगाती है।कुछ साल पहले उस चौराहे से पूरव दो महिला की दर्दनाक एक्सीडेंट हूई थी।फिर भी वहाँ पर दूकान चलाया जाता है।इस भ्रष्ट कानून वयवस्था मे कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।ऐसी स्थिति अगर रहती है तो भविष्य मे वहां पर दुघर्टना होना निश्चित है।इसलिए लोग वहाँ पर नास्ता करने के लिए आएगें आदमी का चौराहे पर भीड़भाड़ होगा तो दुघर्टना होगा।दिन भर बराँटी ओपी पेट्रोलिग करती है लेकिन उस ठेला दूकानदार पर कोई प्रतिबंध नही लगाती है।चौमुखी चौराहा पर हरदम लोगो का जमाबड़ा लगा रहता है।

उस चौराहे पर बराँबर बाईक सवार एक्सीडेंट होते रहता है।फिर भी प्रशासन नजरअंदाज करते चला जाता है।उस चौराहे पर कभी भी कुछ दुघर्टना हो सकती है।इस तरह का रवैया रहा तो।वहाँ पर दो महीना से ठेला लगाकर दूकान चलाया जा रहा है।स्थानीय दंबग ध्रुव ठाकुर का घर उस चौराहे से सटे दक्षिण मे घर है वही ठेला लगबाकर दूकान चलाने का आदेश उस ठेलाधारी को दिया है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स