संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली: महुँआ थाना क्षेत्र के गैसपुर चकमजाहिद चौक पर डिजायर कार व बाईक के बीच हू्ई सीधी टक्कर मे दो युवक बुरी तरह घायल,इलाज के लिए महुँआ के निजी हाँस्पिटल में कराया गया भर्ती। गंभीर रूप से घायल पप्पू राय को पटना किया गया इलाज के दौरान पप्पू राय की मौत घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने घायलो को इलाज के लिये भेजा।

घटना होने के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने मे सफल रहा।घटना मे मोटरसाइकिल पर दो वयक्ति सवार थे जिसमे से एक व्यक्ति पप्पू राय की इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है।घटना से पूरे गाऔव मे उनके घर मे मातम छाया हूआ है। घटना 25 तारीख के रात्रि तकरीबन 8:30बजे की बताई जा रही है।