संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
बीच सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग, कॉपी का वितरण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार ने किया।
सामग्री वितरण का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों किया गया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा, प्रभारी मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, सरपंच अमरनाथ भगत, पंचायत समिति सदस्य अजय सिंह, अशोक सिंह, रवि कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. शिक्षा विभाग के छात्र सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शैक्षणिक संसाधनों से सशक्त बनाना है. नए बैग और कॉपियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल देखा गया।
शिक्षकों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी और उपस्थिति में सुधार आएगा. वहीं अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाएं बच्चों का मनोबल बढ़ाती हैं और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. इस अवसर पर शिक्षक रंजीत कुमार, खुशबू कुमारी, अनीता कुमारी सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।