Prayagraj News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्ट: विजय कुमार
प्रयागराज में मंगलवार को संगम सभागार में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उद्यमियों की समस्याओं पर समाधान
बैठक के दौरान आर.एम. यूपीसीडा से जुड़े प्रकरणों पर चर्चा की गई और उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आर.एम. यूपीसीडा के कार्यालय/औद्योगिक क्षेत्र नैनी में विशेष बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया गया।
निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरण
निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
औद्योगिक भूमि से जुड़े निर्देश
बैठक में औद्योगिक आस्थान फूलपुर से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी फूलपुर को निर्देशित किया कि औद्योगिक भूमि में उद्योग विभाग का नाम जल्द से जल्द दर्ज किया जाए।
उपस्थित अधिकारी और उद्यमी
बैठक में श्री उमेश चन्द्र वर्मा (सहायक आयुक्त उद्योग) ने जिलाधिकारी का स्वागत कर बैठक का संचालन किया। इस दौरान
श्री संतोष कुमार (आर.एम. यूपीसीडा)
श्री आलोक त्रिपाठी (ए.एल.डी.एम.)
उप जिलाधिकारी फूलपुर
अन्य विभागीय अधिकारी एवं उद्यमीगण
उपस्थित रहे।
इस बैठक से उम्मीद है कि प्रयागराज जिले में उद्यमियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।