संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में आज दिनांक 30.05.2020 को समय करीब 10:00 बजे थाना क्षेत्र जेठवारा के ग्राम मनेहूॅ में दो पक्षों में मारपीट/फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच की गयी तो पाया गया कि करीब 1 सप्ताह पूर्व नदीम की मोटरसाइकिल को बरकाती ने खरीदा था जो सलाम के दोस्त हैं, गाड़ी ठीक ना होने कारण बरकाती में नदीम को गाड़ी वापस कर दिया परंतु उसको रुपए वापस नहीं मिले जिसका तकादा वह बराबर करता रहा। आज प्रात करीब 10:00 बजे बरकाती के मित्र सलाम को साहब अली, सलमान, आबाद अली, कादिर, नदीम आदि ने इसी बात को लेकर गांव के सामने सड़क पर रोक लिया और मारपीट करने लगे बीच.बचाव पर घर की महिलाएं रेशमा, सानिया, सलमा व बेबी उर्फ तस्मिया पहुंची विपक्षी दल ने मौके पर फायर किया जिससे चारों महिलाएं छर्रे लगने से घायल हैं। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में चल रहा है। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है, शान्ति व्यवस्था कायम है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।