आगरा समाचार | प्रताप सिंह आजाद
आगरा। कमला नगर क्षेत्र में आयोजित जनकपुरी महोत्सव में इस वर्ष सभी वर्गों का उत्साह और सहयोग देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को शहर के जाने-माने चिकित्सक भी जनकपुरी कार्यालय पहुँचे और प्रभु श्रीराम की आरती उतारकर जयकारे लगाए।

चिकित्सकों ने कहा कि प्रभु श्रीराम के कार्यों में वे भी तन-मन-धन से सहयोग करेंगे और हर स्तर पर साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ. अरविंद जैन, डॉ. शुभम जैन, डॉ. तुषार मित्तल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. रमेश तनेजा और डॉ. अर्पित अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर), महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने चिकित्सकों का स्वागत किया। इस मौके पर अनिल अग्रवाल बैंक, हरीश शर्मा गुड्डू, गौरव चौहान, संजय उपाध्याय और गौरव परमार भी मौजूद रहे।