संवाददाता – राजेन्द्र कुमार
राजापाकर/वैशाली – जाफरपट्टी पंचायत सरकार भवन में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत क्षेत्र के सभी मौजा के जमाबंदीधारियों को जमाबंदी सुधार, बंटवारा तथा नामांतरण संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही रजिस्ट्रेशन कर सुधार कार्य की प्रक्रिया भी पूरी की गई।

इस अवसर पर सीओ गौरव कुमार और राजस्व अधिकारी जूली कुमारी पूरे शिविर की निगरानी कर रहे थे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। सर्वे अमीन के हड़ताल पर होने के बावजूद अंचल से जुड़े सभी ऑपरेटरों ने मिलकर शिविर को सफल बनाया।
जिन ग्रामीणों को बंटवारा व नामांतरण की प्रक्रिया समझने में कठिनाई हुई, उन्हें विस्तृत रूप से समझाया गया तथा आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ अगले निर्धारित शिविर में उपस्थित होने की सलाह दी गई। लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जमाबंदी और नामांतरण संबंधी शिकायतें अब कैंप में ही दूर हो रही हैं।
अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि आगामी 21 अगस्त को बैकुंठपुर पंचायत भवन परिसर में भी राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी रैयतों से अपील की कि वे शिविर में पहुंचकर जमाबंदी सुधार, नामांतरण व अन्य राजस्व संबंधी कार्य समय पर पूर्ण कराएं।
मौके पर बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ गौरव कुमार, आरओ जूली कुमारी, राजस्व कर्मचारी प्रिय रंजन कुमार, अंचल ऑपरेटर संजीव कुमार, संगम कुमार, चंद्रशेखर कुमार, नवीन कुमार, अविनाश कुमार, प्रभारी मुखिया सत्येंद्र प्रसाद सिंह व अशोक कुमार सिंह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।