Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा की

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षात्मक की बैठक सम्पन्न हुई।Bihar News The District Magistrate reviewed the work progress of the Prime Minister's Employment Generation Program, Prime Minister's Micro Food Upgradation Scheme and Prime Minister Vishwakarma Scheme

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (वर्ष 2026-26)- की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी बैंकों को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध ऋणों की शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं भुगतान की प्राप्ति हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी बैंकों के प्रतिनिधि को निदेश दिया गया कि जिन आवेदको से बैंक को सम्पर्क करने में कठिनाई महसूस हो रही, उन आवेदको की सूची महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, प० चम्पारण, बेतिया को उपलब्ध कराया जाए ताकि अपने स्तर महाप्रबंधक कार्रवाई कर सकें।

जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को।निर्देश दिया कि लक्ष्य के विरूद्ध ऋणों की शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं भुगतान हेतु अपने स्तर से शाखावार समीक्षा करें।

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (वर्ष 2025-26) की समीक्षा के क्रम में सभी बैंकों के जिला समन्वयक/प्रतिनिधि को निदेश दी गयी कि शाखावार आकड़ा एकत्र कर अपने स्तर से समीक्षा करें और ऋण की स्वीकृति और भुगतान के लिए तीव्रगति से प्रगति लाने हेतु निदेर्शित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया कि बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति और भुगतान के आँकड़ो में काफी अन्तर है। अतएव इन आँकड़ो के अन्तर सम्मान जनक होना चाहिए और साथ ही अगली समीक्षात्मक बैठक में सभी बैंकों की प्रगति सम्माजनक होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (वर्ष 2025-26):- समीक्षा के क्रम में सभी बैंकों के जिला समन्वयक / प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि स्वीकृति आवेदनों का भुगतान यथाशीघ्र निष्पादन करें और साथ ही इस योजना में तीव्रगति से ऋण स्वीकृति और भुगतान की कार्रवाई करें। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि लक्ष्य के विरूद्ध ऋणो की शतप्रतिशत स्वीकृति एवं भुगतान हेतु अपने स्तर से शाखावार समीक्षा करें।Bihar News The District Magistrate reviewed the work progress of the Prime Minister's Employment Generation Program, Prime Minister's Micro Food Upgradation Scheme and Prime Minister Vishwakarma Scheme

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स