Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews मुख्यमंत्री का 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा एक ऐतिहासिक कदम–शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली की घोषणा एक ऐतिहासिक कदम है ।

BiharNews Chief Minister's announcement of giving 125 units of free electricity is a historic step--Shatrughan Prasad Kushwaha

उक्त बातें जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अगस्त 2025 से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।बिजली क्या होती है- यह लोग छत पर सोते हुए गर्मी में पंखा देखकर ही समझते थे। उन्होंने कहा कि साल 2012 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जबतक वो बिहार में बिजली की दशा नहीं सुधार देंगे तबतक वो दोबारा वोट नहीं मांगेंगे।दरअसल यही होती है विकासोन्मुखी नेता की सोच, जो जनता के तकलीफों को समझता है।BiharNews Chief Minister's announcement of giving 125 units of free electricity is a historic step--Shatrughan Prasad Kushwaha

जनता से जो वादा किया वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स