Breaking Newsबिहार

Bihar News-शुक्रवार को जिला पदाधिकारी, वैशाली के (कार्यालय कक्ष) में आम लोगों से साक्षात्कार (जनता दरबार) कार्यक्रम आयोजन किया गया जिला पदाधिकारी

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

महोदय द्वारा कुल-55 परिवाद पर सुनवाई करते हुए निदेशित किया गया की सभी परिवाद पत्र-07 दिनों के अन्दर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध कराया जाए।Bihar News-On Friday, an interview (Janata Darbar) program with the common people was organized in the office room of the District Officer, Vaishali.

उक्त जनता दरबार में जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। सभी प्राप्त परिवादों का विषय/विभाग निम्न प्रकार हैः- राजस्व एवं भूमि सुधार-27, स्थापना-01, आपदा-01, पुलिस-04, शिक्षा-01, उप विकास आयुक्त-07 सामाजिक सुरक्षा-01, सिविल सर्जन-01, आर्म्स-01, मद्य-निषेध-01 अन्य विभागों से 10 परिवाद पत्र प्राप्त हुए।Bihar News-On Friday, an interview (Janata Darbar) program with the common people was organized in the office room of the District Officer, Vaishali.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स