Bihar News-राजापाकर– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के परिसर में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत शिविर का आयोजन आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय ने बताया कि आज शिविर में 54 गर्भवती माता का एएनसी जांच किया गया. शिविर में आए महिलाओं की जांच डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर सतीश वर्मा एवं डॉक्टर एसपी उपाध्याय द्वारा किया गया ।
कार्य में एएनएम हेमा कुमारी, लता कुमारी, गुंजन कुमारी, शांति देवी आदि ने सहयोग किया. गर्भवती माताओ के विभिन्न जांच हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन, बीपी आदि की जांच कर उन्हें खाने के लिए आयरन, बी कंपलेक्स, कैल्शियम की गोलियां दी गई. वहीं उन्हें खाने में पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई. उन्हें इस अवस्था में नियमित हरे साग, सब्जी, फल, दूध, अंडा आदि खाने की सलाह दी गई .महिलाओं को बताया गया कि वे नियमित महीने में 2 दिन स्वास्थ्य केंद्र में लगने वाले शिविर मे अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करावे. जिससे जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित होगा. महिलाओं को अपने आसपास सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में ही प्रसव कराने की सलाह दी गई. वहीं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से गर्भवती माताओ को स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर में लाया गया।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी लोगों का आह्वान किया कि गर्भवती माता के संबंध में अपने नजदीकी आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर उन्हें जानकारी दें. ताकि आशा कार्यकर्ता उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में लगने वाल स्वस्थ शरीर में नियमित जांच के लिए सूचना दे सके।