Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : महानगर कांग्रेस कमेटी ने एक छोटे से प्रयास के साथ मनाया जन प्रिय नेता राहुल गांधी जी का 55 वा जन्मदिवस

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

महानगर कांग्रेस कमेटी ने 19 जून दिन गुरुवार को अपने जन प्रिय नेता माननीय श्री राहुल गांधी जी के 55 वें जन्मदिन पर देश को 55 यूनिट रक्त समर्पित किया, कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह ने रक्तदान करके किया ।Agra News: Metropolitan Congress Committee celebrated the 55th birthday of popular leader Rahul Gandhi with a small effort

जिसके बाद कांग्रेस कमेटी और हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर आर एस वर्मा ने रक्तदान किया ,और कहा कि आपका एक छोटे से प्रयास से कई लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है, उन्होंने रक्त की महत्ता पर प्रकाश डाला, साथ ही एक यूनिट ब्लड से चार लोगों तक के जान बचाने को विस्तार से का बताया इस अवसर पर रियाद दृष्टि हॉस्पिटल कारगिल के डॉ शेर सिंह ने रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों को देश का जननायक कहा ,और बोले कि आपका दिया जा रहा रक्त देश में कई कठिन परिस्थितियों से लड़ रहे लोगों की जान बचाने के काम आएगा ।

कार्यक्रम स्थल एम डी डिजिटल डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ सतीश वर्मा ने कहा की आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से पता चलता है, की रक्त की कमी से किसी व्यक्ति की जान चली गई ,और अगर ऐसे व्यक्तियों को सही समय पर रक्त मिल जाए तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है, और राहुल जी का जन्मदिन अगर लोगों के जीवन बचाने के काम आए तो इससे बेहतर जन्मदिन नहीं हो सकता।

कार्यक्रम संयोजक महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनुज शर्मा ने इस अवसर को बीते दिनों हुई घटनाओं से जोड़ते हुए कहा कि राहुल जी का जन्मदिन हम सभी बेहद धूमधाम के साथ मनाना चाहते थे, लेकिन देश जिन कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है इसमें लोगों की जान बचाना राहुल जी के जन्मदिन को बेहतर रूप से मनाने के समान है ,इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टीजनों की उपस्थिति कार्यक्रम स्थल पर रही

जिनमें पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन ,पूर्व शहर अध्यक्ष अश्वनी जैन, शहर उपाध्यक्ष कपिल गौतम ,गीता सिंह ,हेमंत चाहर, यशपाल सिंह चाहर ,शैलेश प्रताप सिंह ,डॉ एस एस सागर, डॉ राजेश अग्रवाल ,वीरेंद्र यादव, सचिन यादव ,राजीव गुप्ता, रवि सोलंकी, विराज गहराने, सतीश शर्मा, अभिषेक वर्मा ,सुमित वर्मा ,आसमा अनुराधा, विमलेश, लवली, रिमझिम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।Agra News: Metropolitan Congress Committee celebrated the 55th birthday of popular leader Rahul Gandhi with a small effort

कैंप को सफल बनाने में विनायक चैरिटेबल ब्लड बैंक एम डी डिजिटल डायग्नोस्टिक सेंटर हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा ,जिसके लिए महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने सभी का आभार किया, और उन्हें सम्मानित कर उनके प्रयासों की बुरी बुरी प्रशंसा की और रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया और *राहुल जी के जन्मदिन को एक बार फिर देश के जननायक के रूप में* मानते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स