संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 727 मदनपुर मोड़ के पास ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे परिवहन विभाग की टीम पर वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हमला करने की घटना विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन को प्राप्त हुयी। परिवहन विभाग की टीम पर किए गए हमले एवं चालकों/वाहन मालिकों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर प्रवृति के हैं।
जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने इस घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए इस आरोप की जाँच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा की दो सदस्यीय जांच दल का गठन कर दिया है।
जिला पदाधिकारी ने जांच दल को निर्देश दिया है कि उपरोक्त घटना की बारीकी से जांच करें। जांच के क्रम में परिवहन विभाग की टीम एवं वाहन चालकों/वाहन मालिकों का बयान दर्ज करें। इसके साथ ही उपलब्ध साक्ष्यों का भी अवलोकन करें एवं जांच प्रतिवेदन चार दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।