Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News स्टेशन चौक पोखरा की जमीन पर नगर पार्षद के कब्जा करने पर जांच का आदेश

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण। नगर निगम वार्ड 25 की नगर पार्षद रूही सिंह और उनके पति केशव राज सिंह पर स्टेशन चौक पोखरा की सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने का आरोप पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर आयुक्त को जांच का आदेश दिया है। विभाग के अपर सचिव राजेश्वर राज ने मंशा टोला निवासी रफी आलम की लिखित शिकायत पर जांच और कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Bihar News: Investigation ordered on the occupation of the land of Station Chowk Pokhara by the city councilorप्राप्त जन शिकायत के हवाले से अपर सचिव राजेश्वर राज ने बताया है कि स्टेशन चौक पोखरा के खेसरा 208 और 209 के एक बड़े भूभाग का अतिक्रमण कर लिया गया है। इस अतिक्रमण के कारण सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना जल -जीवन-हरियाली पर अमल नहीं हो पा रहा है। उक्त सार्वजनिक पोखरा को अतिक्रमण मुक्त करा कर उक्त योजना के तहत पोखरा परिसर का सौंदर्यीकरण कराने और कृत कार्रवाई से विभाग को सूचित करने का आदेश जारी किया है।

Bihar News: Investigation ordered on the occupation of the land of Station Chowk Pokhara by the city councilor

उक्त आदेश को लेकर पोखरा के दर्जनों अतिक्रमणकारियों में खलबली मचने की खबर है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स